Hello दोस्तों ,आज के इस Blog में हम एक Platform के बारे में जानने वाले है जिसका नाम है CoinSwitch Kuber. इस App से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस Article में मिलने वाली है, अगर आप इस app से जुड़ी हुई जानकारी को हासिल करना चाहते है तो इस Article को पूरा पढ़िए।
जो भी लोग Cryptocurrency के बारे में interest रखते है और अपने पैसे को invest करना चाहते है तो उनके के लिए ये blog बहुत ही Helpful साबित होने वाला है।
CoinSwitch खास करके उनलोगों के लिए ज्यादा उपयोगी होने वाला जो लोग भारत से है और चाहते है की एक ऐसा platform मिले जिससे हम भारत से Cryptocurrency में invest कर सके या Cryptocurrency खरीद सके।
CoinSwitch Kuber Kya hai
CoinSwitch एक Cryptocurrency प्लेटफ़ॉर्म है, जिसमें आपको सबसे अच्छी सुरक्षा विशेषताएं हैं, जैसे की इस App के इंटरफ़ेस का उपयोग करना आसान है, कम ट्रेडिंग शुल्क, यह कई altcoins को support करता है , तेज़ लेनदेन और बाजार में अच्छी प्रतिष्ठा है।
Pan Card Se Aadhar Link Kaise Kare
ऐसे market में बहुत से Cryptocurrency Exchange है लेकिन कुछ बातें है जो CoinSwitch को अन्य से अलग बनाती है, जैसे की भारत में Users इस app की मदद से बहुत से Cryptocurrencies में Trade कर सकते है वो भी बहुत ही Best Rate पर , ऊपर से इस App का Interface भी काफी अच्छा है और आसानी से Users को समझ में आने वाला है।
Coinswitch के फायदे
- इस App की Help से आप 100 रुपए से भी Cryptocurrencies में trading शुरू कर सकते है।
- एक क्लिक में 100+ Cryptocurrencies खरीदें और बेचें
- आप अपने पैसे को कभी भी Withdrawal कर सकते है।
- Market rate के हिसाब से Cryptocurrencies को ख़रीदे और बेचें, वो भी बिना brokerage charge के
- इस app को लगभग 4 million से ज्यादा लोग use कर रहे है और लोगों का अच्छा response है इसके प्रति
- यह एक trustful platform है।
Coinswitch पर Account कैसे बनाते है
Coinswitch पर account बनाना बहुत ही simple है आपको बस कुछ steps है जो follow करने पड़ते है उसके बाद आपका account ispe create हो जाता है।

सबसे पहले आपको इस app को Google Playstore से Download करना पड़ेगा , इसके बाद आपको अपने details डालने होंगे, account activate करने के लिए या फिर trading स्टार्ट करने के लिए आपको KYC करना पड़ेगा।
App को Download करने के लिए – यहाँ दबाएँ
KYC करने का process भी बहुत आसान है आपको बस 5 से 10 मिनट लगेंगे इसे पूरा करने में , KYC करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी documents होने चाहिए जैसे की आधार कार्ड और PAN card.
क्या CoinSwitch Safe है
Coinswitch एक बहुत ही Secure and User friendly App है। मैंने भी इस app में इन्वेस्ट कर रखा है और मैं personally भी इसे ही Recommend करूँगा, लेकिन इस App में कुछ खामियां है जो कंपनी को सुधारनी चाहिए , जैसे की app का थोडा स्लो होना, कभी कभी पैसे को डिपाजिट करते वक्त Transaction fail होने जैसी प्रॉब्लम है ,यह एक प्रकार से सुरक्षित है, क्योंकि आप CoinSwitch पर अपने फंड को स्टोर नहीं करते हैं। वेबसाइट पर, आप केवल Real time में सिक्के खरीद और बदल सकते हैं।
OTP क्या होता है – OTP का full Form क्या है?
Coinswitch के Owner कौन है
CoinSwitch की स्थापना 2017 में आशीष सिंघल, गोविंद सोनी और विमल सागर तिवारी ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के वैश्विक एग्रीगेटर के रूप में की थी। कंपनी ने भारतीय खुदरा निवेशकों के लिए Crypto Invest को आसान बनाने के लिए जून 2020 में अपना भारत विशेष क्रिप्टो प्लेटफॉर्म, Coinswitch Kuber लॉन्च किया। इस कंपनी का हेड ऑफिस बैंगलोर में स्थित है।
Coinswitch Kuber का Customer care no
अगर आप कोई भी trading platform use करते है और कोई भी परेशानी होती है उसे सोल्वे करने के लिए customer care की जरुरत पड़ती है , इस तरह ही coins विच में भी आपको customer care सर्विस मिलता है , जिन से आप chat करके या फिर email करके अपनी प्रॉब्लम बता सकते है।
MovieRulz3 2021: Bollywood, Hollywood, Tamil Movies download
If you any queries or feedback please email us at [email protected]
अगर आपको यह पोस्ट CoinSwitch Kuber Kya hai अच्छी लगी हो, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social media पर शेयर करे!