Dil ko chu Jane wali Shayari In Hindi : आपके लिए आज हम लेकर आये है Dil ko chune Ki Shayari हिंदी में बहुत ही झकास dil chune wali shayari in Hindi 2021.
Dil ko chu jane wali shayari
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
छुपाना चाहता हूँ तुम्हे अपनी आग़ोश में इस क़दर,
कि हवा भी गुज़रने की इज़ाजत माँगे,
हो जाऊँ मैं मदहोश तुम्हारे इश्क़ में इस क़दर,
कि होश भी आने की इज़ाजत माँगे।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

Dil Chune Wali Shayari
तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा,
ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा,
कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा,
तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा।
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
लेकर जाती है मोहब्बत उन राहों पर
जहां पर दिये नहीं दिल जलाए जाते हैं
चुपचाप सा रहने लगा हु आजकल,
क्युकी बोलकर अपना बहुत नुकसान किया है,
एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की,
वर्ना पता तो सबको है मरना अकेले है
ना हीरों ???? की तमन्ना है और ना परियों ???? पे मरता हूँ..
वो एक “भोली” सी लडकी ???? हे जिसे मैं मोहब्बत ???? करता हूँ
????तेरे ????सिवा कौन समा???? सकता है मेरे ❤️ दिल में,…
रूह ????भी #गिरवी????रख दी है मैंने ????????तेरी ????चाहत ???? में

उसके ???? रूठने ???? की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, #सोंच लो – फ़िर मैं बात नही ❌ करूंगी. ????
Dil ko chu jane wali shayari
किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता,
ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है
वक्त के इस मोड़ पर ये कैसा वक्त आया है,
ज़ख्म इस दिल का जुबां पर आया है,
नही रोते थे हम काँटों की चुभन से
आज फूलों की चुभन ने हमे रुलाया है.
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही।
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही ।
हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा ।
चाँद ओर तारे तो ला सकते नही।
dil ko chu jane wali baatein
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना
नाजुक है दिल मेरा वार न करना
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना
दर्द हैं दिल मे पर इसका अहसास नहीं होता,
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता,
फ़ना हो गये हम उसकी मोहब्बत मे,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता!!
किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता,
ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद,
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी,
वो बहोत रोई मेरे सवालों के बाद!!
Dil wali shayari
टूटा हो दिल तो दर्द होता है,
करके मुहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और
उसके दिल में कोई और होता है!!
Dil ko chune wali shayari
वो खुश तो हैं पर शायद हम से नहीं,
वो नाराज तो हैं पर शायद हमसे नहीं,
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं,
इश्क़ हैं लेकिन शायद हमसे नहीं!!
Shayari on dil ko chune wali
हमेशा इस दिल को इंतज़ार होता हैं,
हमेशा ये दिल बेक़रार होता हैं,
काश तुम समझ सकते इस बात को,
की चुप रहने वालो को भी किसी से प्यार होता हैं!!
Heart Touching Shayari
जिसे तू इतनी आसानी se भूल जायेगी…
जब बात sachche आशिको ???? ki होगी,
तो झट se मेरी ???????? याद आएगी ????????????
मोहल्ले के इश्क़ का भी बड़ा अजीब अफसाना होता है,
दो घरों की दूरी पर बीच में सारा ज़माना होता है ❤????
Dil ko chu lene wali shayari
लिख कर नहीं ब्यान कर सकते हम एक-एक बात,
कुछ था जो नज़रों से नज़रों तक रह गया
क्या तेरे नाम लिखूँ ?
दिल लिखूँ या जान लिखूँ ?
आँसू चुरा कर अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिखूँ

Dil ko chu jane wali baatein
एक शाम ???? आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम ???? का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं
Emotional dil chune wali shayari
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं ???? में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत ???? मांगते है
लगता है तुम्हें नज़र ????️ में बसा लूँ ,
औरों की नजरों ???? से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन ???? में छुपा लूँ

Dil ko rula dene wali shayari
मुहब्बत ???? में झुकना कोई अजीब बात नहीं;
चमकता सूरज ???? भी तो ढल जाता है चाँद ???? के लिए
इन आँखों को जब तेरा दीदार???? हो जाता है ….
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
Dil ko chu lene wali baat
????अब ना तेरे #msg की❤ ख़ुशी
और ना ही तेरे???? #reply????का गम….
तेरा #Attitude ????तू ही रख…
#पगली✋ अब #Friends???? के साथ
#busy ☺हैं हम…!!
दिल ❤ तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन ???? सब दिलवाले ???? नहीँ ❌ होते.
क्या पता था कि महोब्बत ???? हो जायेगी,
हमें ???? तो बस तेरा मुस्कुराना ???? अच्छा लगा था.
तेरे दिल ❤ में मेरी साँसों ???? को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क ???? में मेरी जां फ़ना हो जाय.
Dil Ko Chu Jane Wali Shayari
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

हमें उम्मीद है कि आपको Dil ko chu jane wali shayari पसंद आई होगी अगर आपको यह शायरी पसंद आए तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.