Email Full Form In Hindi | Email का फुल फॉर्म क्या है?

Email Full Form In Hindi: आज के इस blog में हम Email के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है। आज के डिजिटल वर्ल्ड के जमाने में हर कोई सोशल मीडिया का use कर रहा है। आपलोग में से भी बहुत लोग Email का इस्तेमाल करते होंगे या फिर आपने भी अपनी Email की id बनाई होगी तो आज हम इसी Email से जुड़े कुछ बातों को जानेंगे जैसे की Email क्या है? ,Email Full Form आदि के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस blog को पूरा पढ़ें।

ज्यादातर Email का उपयोग सरकारी ऑफिस, कोर्ट, स्कूल , कॉलेज आदि जगहों पर किया जाता है, किसी Information को भेजने या प्राप्त करने के लिए, लेकिन आज Email इतना उपयोगी बन चुका है कि इसकी जरूरत हर व्यक्ति को है। आज कल तो Email id बच्चों के पास भी हो रहा है ताकि वो Google meet या फिर Zoom पर अपने स्कूल के ऑनलाइन क्लास को कर सके।

DPI क्या है? (DPI Full Form In Hindi)

Email क्या है?

Email एक प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग करने वाले लोगों के बीच संदेशों के आदान-प्रदान करने का तरीका है। Email का इस्तेमाल Text message, Media file आदि के लिए किया जाता है।

Email को आप बिना इंटरनेट के संचालित नही कर सकते है। यह इंटरनेट द्वारा संचालित होता है।

Email यूजर-नेम और डोमेन नेम से मिल कर बना होता है, जैस – [email protected] यहाँ xyz आपका यूजर नाम है, और Gmail.com डोमेन नेम।

ATM क्या है? (ATM Full Form In Hindi)

Email से किसी भी मैसेज भेजने के लिए मैसेज भेजने वाले और प्राप्तकर्ता दोनों के पास एक अलग-अलग वैध ईमेल आईडी होना चाहिए।

Email Full Form In Hindi

Email का पूरा नाम – Electronic Mail होता है, जिसे हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक मेल कहते है। इसका इस्तेमाल हम Text message, Media file आदि को एक दुसरे से शेयर करने के लिए करते है।

Email – एक नज़र में

Email के बारे में हम कुछ संछिप्त परिचय लेने वाले है जैसे की Email को किसने बनाया, Email की स्थापना कब हुई आदि के बारे में।

Email को किसने Invent किया – Email का Invention Ray Tomlinson ने किया था।

Email की स्थापना कब हुई थी – Email की स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी।

आरटीई क्या है? (RTE Full Form in Hindi)

Email प्लेटफार्म

  • Gmail
  • Yahoo mail
  • Outlook
  • Rediff
  • Hotmail

Conclusion

हमे आशा है की इस article से आपको Email क्या है? (Email Full Form In Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी , ऐसे ही interesting articles पढने के लिए आप हमारे blog पर आ सकते है , इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में जानकारी हासिल कर सके।