Facebook Profile Lock Kaise Kare

ये सवाल काफी लोगों के मन में आता होगा Facebook के Profile को कैसे लॉक करे, बहुत से लोग सोचते होंगे की हम अपने facebook Profile lock kaise kare ताकि कोई अन्य anonymous व्यक्ति हमारी profile और हमारी फोटो ना देख सके।

आज इस blog के माध्यम बहुत ही आसानी से step by step हम facebook Profile lock kaise kare के बारे में जानने वाले है और सिखने वाले है, की profile लॉक कैसे होता है ।

Facebook एक बहुत ही popular social media platform है , पुरे world में इसके करोड़ों users है बहुत से users इसे अलग अलग देशों से इसे use करते है ।

Facebook Profile Lock कैसे करें

साल 2020 में Facebook एक New Update लेकर के है आया है ,इसमें Users को अपने Profile को लॉक करने का ऑप्शन मिलता है Profile lock एक New feature है जिसे Facebook ने Users के Security Purpose के लिए लाया है , इस feature की मदद से कोई भी User अपने facebook Profile lock कर सकते है ।

इस Feature की Help से कोई भी anonymous व्यक्ति आपके प्रोफाइल को चेक नहीं कर सकता है ना ही आपके Photos और आपके Profile Details को । केवल आपके फ्रेंड्स ही आपके Profile और आपकी Photos को देख सकते हैं ।

यह feature उन लोगों के लिए काफी Useful है जो लोग अपने प्रोफाइल और Photos को Secure रखना चाहते हैं। ये feature especially Womens के लिए भी काफी अच्छा हो जो अपनी Profile पर ज्यादा control रखना चाहती है ।

Facebook Profile Lock करने के फायदे

  • Anonymous व्यक्ति आपके Profile की जानकारी नही ले सकता और ना ही आपके photos और profile देख सकता
  • आपके profile को save नही कर सकता
  • इस feature की help से आप anonymous व्यक्ति से अपने profile को Secure रख सकते है
  • लोग केवल आपके profile की limit चीजें ही देख सकते है
  • यह feature security purpose के लिए है
  • profile लॉक feature सभी users के लिए है , सभी के setting में option मिलता है
  • इस feature को काफी लोगों की ओर से अच्छा Response मिला है
  • यह प्राइवेसी purpose के लिए best है

अगर आप इस feature को on करते है तो कोई भी anonymous व्यक्ति आपके profile के Photos, Videos एंड Details नही देख सकता साथ ही आपके profile का screenshot भी नही ले सकता , यह एक बहुत ही बेहतरीन feature है जो Facebook की तरफ से लाया गया ।

नोट – यह feature सभी जगहों पर available नही है , ये feature अभी एक certain country और certain devices के लिए available है

जब कोई अपने profile को लॉक कर देता है तो उसके फ्रेंड्स ये निम्न चीजों को देख सकते है :

  • photos एंड post on Their timeline
  • Their फुल साइज़ profile picture एंड cover photo
  • Their Stories
  • New post एंड photos

Facebook Profile Lock Kaise Kare – Step by Step

आप अपने फ़ोन से कैसे अपने Facebook profile को आसानी से lock कर सकते , आपको बस कुछ simple step फॉलो करने पड़ेंगे उसके बाद आपका profile लॉक हो जायेगा ।

Step. 1 अपने मोबाइल में facebook अप्प को ओपन कर लें

Step. 2 फिर अपने profile picture पर क्लिक करें

Step. 3 उसके बाद Setting option पर जायें और उस पर क्लिक कर दें

Step. 4 अपने मोबाइल screen को Scrolldown करके निचे आयें

Step. 5 उसके बाद उसमे आपको privacy option दिखेगा

Step . 6 Privacy वाले option में ही आपको Profile Locking लिख के आएगा, जो निचे दिए गये image में दिखाया गया है

Facebook Profile Lock कैसे करें

Step. 7 Profile Locking पर click करने के बाद कुछ इस प्रकार का screen खुलेगा

Facebook Profile Lock कैसे करें

Step. 8 Lock Your Profile पर क्लिक करने के बाद आपका Facebook profile lock हो जायेगा

Finally ऊपर बताये गये step को follow करते है तो आपका profile लॉक हो जायेगा बहुत से users है जो इस feature के बारे में नही जानते है और ना ही इसे कैसे किया जाता है ओ भी नही जानते

मैं चाहता हूँ की आप इस blog को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन लोगों को भी इसके बारे में पता चले और हमारे blog के बारे में भी