आज के इस blog में हम बहुत ही बेहतरीन topic के बारे में बात करने वाले है, आज हम जानेंगे की, Image Se Background Remove Kaise Kare
आज के जमाने में लोग photo editing को लेकर काफी excited रहते है , बहुत से लोगों को photo editing से related चीजें मालूम नही होती है , लोग सोचते है की काश हम भी अपने photo को बेहतरीन ढंग से एडिट कर सकते है ।
ये Blog खास कर उनलोगों के लिए है जो photo editing में अपनी रूचि रखते है और चाहते है की हम भी अपने photo को easily एडिट करें ।
इन्टरनेट पे बहुत से tools ऐसे है जो free भी है और paid भी है लेकिन लोगों को ये नही मालूम होता की कौन सा tools हमारे लिए free में available है और कौन सा tools paid है, इस article से हमारा मकसद यही है की हम आपको कुछ ऐसे tools की जानकारी दें जो free में image से Background remove करे।
Image Se Background Remove करने के लिए बेहतर Mobile Application
अगर हम बात करे Background remove करने के लिए कुछ शानदार mobile application की तो, ऐसे तो Google Playstore पर बहुत से Application available है , लेकिन इस blog में हम कुछ शानदार App आपको Recommend करेंगे जो free भी है और आप आसानी से download करके इसे Use भी कर सकते है ।
1.remove.bg
हमारे पहले App की लिस्ट में आती है remove.bg App जो की बिलकुल की free app है आप इसे Playstore से डाउनलोड कर सकते है या फिर इस app का वेबसाइट Version भी जिसे आप use कर सकते है
Mobile app – Download Here
Website version – Visit Here

अगर हम इस app की बात करें तो इस app को काफी लोगों ने पसंद किया है और इस app को personally मैं भी use करता हूँ , playstore पर इस app को काफी अच्छी रेटिंग दी गयी है और इसे एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने use किया है, इस app की एक बात और है की ये mobile app में भी available है और website version में भी available है।
2.Photo Background Changer
Photo Background Changer एंड Eraser के बहुत ही amazing app है इस app की help से आप किसी image के background को automatically erase कर सकते है ।
यह app users को image से किसी भी object को remove करने में मदद करता है , इस app को use करने के लिए आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर होने की जरुरत नही है आप बस simply इसे use कर सकते है ।

Download This App – Click Here
Read Also – MovieRulz3 2021: Bollywood, Hollywood, Tamil Movies download
3.Background Eraser
हमारे list में एक और शानदार app है जिसका नाम है background eraser , यह app Google Playstore पर no 1 रैंकिंग पर है और इसे 50+ million लोगों द्वारा use किया जाता है ,यह app काफी popular है प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल photographers के बिच
अगर इस app की रेटिंग देखि जाए तो ओ भी काफी जबरदस्त है , इसकी रेटिंग 4.6 है जो की अपने में आप समझ सकते है की कितनी अच्छी है ।
इस app को Picture Cutting और Background Transparent बनाने के लिए use कर सकते है , इस app में आपको Auto mode का feature मिल जायेगा जो Similar pixels को Automatically erase करता है ।

Download This App – Click Here
4.Background Eraser: Magic Eraser
हमारी list की आखरी और एक बहुत ही अच्छी app है background eraser: Magic eraser , यह app 100% free है to erase the background of your photo.
इस app की अगर बात करे तो ये भी app ऊपर वाली app की तरह ही काफी अच्छी है इसकी भी रेटिंग और Download काफी अच्छी है, बहुत से लोगों द्वारा इस app को पसंद किया गया है ।
Read Also – Backlink Generator क्या है और इसे कैसे Use करें
यह app Marvellous magic background eraser के साथ आता है जिसमे सिर्फ आपको उस Area को सिर्फ Choose करना पड़ता है जिसे आप remove करना चाहते है , इस app में आपको बहुत से different टाइप के Background option भी मिल जायेगा जिसे आप अपने photo के background में लगा के use कर सकते है ।

Download This App – Click Here
Image Se Background Remove Kaise Kare
इस post के starting में हमने देखा की कौन से app है जिसके help से हम अपने image se background remove कर सकते है , अब हम जानेंगे की कैसे हम इस app से Image Se Background Remove Kaise Kare
Image से Background Remove करने के लिए या फिर कहे remove.bg app को या फिर इसकी website को use करने के लिए आपको कुछ simple से Step follow करने पड़ेंगे जिससे आप आसानी से Background remove कर सकते है ।
Read Also – Keyword Research क्या है – Keyword Research in Hindi 2021
लगभग सभी app में background remove करने का process same है, लेकिन मैं आपको remove.bg app के बारे में बताऊंगा
Step.1 सबसे पहले google Playstore से remove.bg app को डाउनलोड कर लें या फिर remove.bg को अपने google ये फिर किसी अन्य ब्राउज़र में search करें।
Step.2 इसके बाद इस website के होम screen पर जायें , आपको कुछ इस प्रकार का screen खुलेगा

Step.3 इस app के होम screen पर आपको अपलोड image लिख के आएगा जिसपे आपको click करना है ।
Step.4 Click करने के बाद ये आपको phone या फिर windows के file में लेके जायेगा , जहाँ पे आपका image स्टोर रहेगा
Step.5 आप जिस भी image से background हटाना चाहते है use select करके अपलोड कर दें
Read Also – Java क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?
Step.6 उसके बाद ये uploading होने लगेगा , uploading process पूरा होने के बाद आपको ये आपको image का background remove करके result देगा , कुछ इस प्रकार

Step.7 इसके बाद app download बटन पर click करके अपने background removed photo को download कर सकते है ।
आपको यह पोस्ट Image Se Background Remove Remove Kaise Kare अच्छी लगी हो, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social media पर शेयर करे!