दोस्तों Tik tok बैन होने के बाद इंडिया में उसी के तरह प्लेटफार्म की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई थी. जिसको देखते हुए instagram ने एक फीचर लॉन्च किया जिसका नाम instagram reels दिया गया. आज हम बात करेंगे कि इंस्टाग्राम reels क्या है? – instagram reels kya hai in hindi यह कैसे काम करता है? instagram reels का time limit, instagram reels Video और इंस्टाग्राम रील पर विडियो कैसे बनाएं.
वैसे तो आप इस तरह से समझ सकते हैं कि इंस्टाग्राम रील्स एक short video प्लेटफार्म है जिसे आप आसानी से tik tok video के जैसे वीडियो आसानी से बना सकते हैं. आज आप देख सकते हैं कि टिक टॉक ban होने के बाद बहुत से एप्प को Indian developers के द्वारा बनाया गया, जैसे की Mitron, Chingari, और Mx taka tak है.
इंस्टाग्राम रील क्या है – What is Instagram Reels in Hindi

Instagram Reels एक ऐसा short video प्लेटफॉर्म जो की टिक टॉक की तरह entertainment का जरिया है. जहाँ पर आप आसानी से 15second तक के short video बना सकते है. भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद instagram reels काफी जल्दी पॉपुलर हो गया.
आइये इसके मुख्य फीचर के बारे में जानते है.
- इसकी मदद से आप 15 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं.
- आप इसमें Background Music आसानी से जोड़ सकते हैं.
- वीडियो के Background भी बदल सकते है.
- यहाँ पर आप 30second के भी वीडियो बना सकते हो.
- आप इसमें 10second तक के टाइमर भी लगा सकते है.
इंस्टाग्राम के नयी फीचर्स reels को सबसे पहले ब्राज़ील, ज़र्मनी और फ़्रांस में लाया गया इसके बाद भारत में लाया गया.
Kbps क्या है? – What is Kbps in Hindi
instagram reels kaise banaye
सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की इंस्टाग्राम रील्स कोई android app नहीं है यह एक इंस्टाग्राम का ही फीचर है.
- सबसे पहले आपको Instagram को google Play Store से अपडेट करले.
- इसके बाद इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें.
- इंस्टाग्राम ओपन होने के बाद आपको एक नया ऑप्शन instagram logo देखने को मिल जाएगा.
- उसको क्लिक करने के बाद आपको Tik tok जैसा फीचर्स नजर आने लगेगा.
- इसके बगल में आपको एक कैमरा का ऑप्शन नजर आएगा.
- कैमरा ऑप्शन को क्लिक करने पर आपको Instagram Reels दिखने लग जाएगा.
- अब आप यहां से रिल बना सकते हैं ( 15second से 30second का ).
Instagram Reels के फीचर्स
- सबसे पहले लेफ्ट साइड में आपको video timing का ऑप्शन नजर आ जाएगा.
- उसके नीचे म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप आसानी से अपने वीडियो में म्यूजिक को जोड़ सकते हैं.
- इसके नीचे आपको forward icon नजर आ जाएगा इस ऑप्शन से आप अपने विडियो की स्पीड (0.3x, 0.5x, 1x, 2x, 3x) सेट कर सकते है.
- इसमें आपको बहुत से वीडियो इफ़ेक्ट मिलते है जिससे आप अपने वीडियो को अच्छा बना सकते है.
- इसके अलावा videos के लिए timer set करने का ऑप्शन भी है.
instagram reels time limit
वैसे तो आप इंस्टाग्राम से 15 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं लेकिन अगर आपको इससे भी ज्यादा टाइम का वीडियो बनाना है तो इसमें 30 सेकंड का भी ऑप्शन है.
इसके जरिए आप Transition video और Motivational Video बड़ी आसानी से बना सकते हैं. वैसे तो Instagram reels का time limit 15 सेकंड काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसे काफी ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाता है
इसमें सबसे निचे आपको एक ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप अपने मुताबिक वीडियो का लेंथ सेट कर सकते है.
instagram reels download कैसे करे
इंस्टाग्राम रील्स आप बड़ी ही आसानी से Download कर सकते है आपको जो video अच्छी लगी हो उसके नीचे Three dot नजर आ रहे होंगे उस पर क्लिक करना है.
उसके बाद सबसे नीचे आपको Save का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करके वीडियो को आसानी से save कर सकते है.
वैसे तो बहुत से app भी आ गए है instagram reels video download करने लिए जिससे आप वीडियो को वॉटरमार्क के बिना भी सकते है.
Conclusion
तो दोस्तो इस पोस्ट के जरिये इंस्टाग्राम रील्स क्या है (What is Instagram Reels in Hindi) के बारे में अच्छे समझ गए होंगे. इसमे आपको इंस्टाग्राम रील क्या है?, कैसे काम करता है?, इंस्टाग्राम रील पर विडियो कैसे बनाएं के बारे में बताया गया है.
अगर आपको यह पोस्ट Instagram Reels क्या है? – instagram reels kya hai in hindi अच्छी लगी हो, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social media पर शेयर करे!