Java क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?

आपने Java के बारे में सुना होगा और आपके मन में बहुत सारे सवाल चल रहे होंगे की Java क्या है (What is java in Hindi) और Java का full form क्या है? अगर आप Coding में Intrested है और आप programming language पर अपनी कमांड बनाना चाहते हैं। अगर हां तो अब बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि Java programming in hindi language सबसे Popular programming language में से एक है।

अभी के time में इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में मिलने वाली Job opportunity भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसके चलते इंडिया में एक Java Programmer को अच्छा सैलरी पैकेज मिलने लगा है।

अगर आप भी JAVA में Coding सीख कर इस लैंग्वेज के Expert बनना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे ava programming language में Coding करना शुरू कर सकते हैं। तो चलीए शुरू करते हैं और सबसे पहले इस language के बारे में basic information लेते हैं।

आगे java programming in hindi और java meaning in hindi के बारे में भी बताया गया है इसलिए इस post को अंत तक पढ़े।

Java क्या है – What is Java in Hindi?

JAVA, java kya hai, java in hindi, java meaning in hindi, java full form

Java meaning in hindi – Java सबसे जायदा इस्तेमाल किये जाने वाले programming language में से एक है और इसकी खास बात यह है कि ये language fast, secure और reliable है। Python और Java Script की तरह ही ये general purpose programming language है और Object Oriented programming lanuguage होने के वजह से Java, C++ और C शार्प लैंग्वेज से भी मिलती है।

Also Read: Sarkari Result : SarkariResult, Latest Jobs, Sarkari Exam, Sarkari Job

आपको ये बताते चले की java एक Plateform भी है। अब इसका क्या मतलब हुआ, इसका मतलब यह हुआ कि Java Code ऐसी किसी भी मशीन पर Run कर सकते हैं। जिसमें JVM यानी Java Vartual Machine हो इसका यूज हर जगह किया जाता है चाहे Desktop हो या web Applicaction हो साइंटिफिक super computers को या फिर Phone या internet.

इस Language को सीखने से आपको अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब तो मिल ही जाएगी।

Java meaning in hindi – Java की Full Form

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग है जो सोचते है Java Ki Full Form क्या है?, लेकिन हम आपको ये बता दे की Java का कोई Full Form नहीं होता है, Java एक High Level Computer Programming Language है।

Java का इतिहास

Java की खोज June 1991 में “James Gosling” द्वारा एक Project “oak” के रूप में की गयी थी। Java का पहला Version Java 1.0 को 1995 में public Implementation के लिए लाया गया। Java की History की बात करे तो ये बहुत पुराना इतिहास नहीं है क्यकि इस programming लैंग्वेज को 1995 में Sun Microsystems नाम की Company के द्वारा Develop किया गया था।

James Gosling ने अपने साथी के साथ मिलकर java programming की शुरुआत की थी। James Gosling को C++ प्रोग्रामिंग भाषा पसंद नहीं था इसलिए James Gosling ने ख़ुद की एक Programming Language बनाने लगे जिसका नाम शुरुआत में ”oak ” रखा गया लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर Java रख दिया गया।

JAVA के अलग अलग Version की Release उनकी जानकारी निचे दी गई है:

  • JDK Beta (1995)
  • JDK1.0 (23 Jan, 1996)
  • JDK 1.1 (19 Feb, 1997)
  • J2SE 1.2 (8 Dec, 1998)
  • J2SE 1.3 (8 May, 2000)
  • J2SE 1.4 (6 Feb, 2002)
  • J2SE 5.0 (30 Sep, 2004)
  • Java SE 6 (11 Dec, 2006)
  • Java SE 7 (28 July, 2011)
  • Java SE 8 (18 March, 2014)
  • Java SE 9 (21 Sep, 2017)
  • Java SE 10 (20 Mar, 2018)
  • Java SE 11 (25 Sep, 2018)
  • Java SE 12 (19 Mar, 2019)
  • Java SE 13 (17 Sep, 2019)
  • Java SE 14 (17 Mar, 2020)
  • Java SE 15 (15 Sep, 2020)

Java का Use कहाँ कहाँ है

  • Java का इस्तेमाल आपको Desktop Application में जैसे media player, Antivirus, acrobat Reader इत्यादि
  • Web Application जैसे Google और कई सारे website में
  • Enterprise Application जैसे Banking
  • Mobile
  • Smart Card
  • Robotics
  • Embedded System
  • Games etc.

Types of Java Applications

Standalone Application

इसे Desktop Application या Window-Based Apllication के रूप में भी जाना जाता है। ये वैसा Application होते हैं जिनको हम रोज इस्तेमाल करते हैं जैसे:- Media Player, Antivirus etc.

AWT और swing का use java में standalone applications बनाने के लिए होता है।

Web Application

इसके द्वारा हम dynamic website बना सकते है, Web Application बनाने के लिए Servlet, jsp, Struts, Jsf का इस्तेमाल किया जाता है।

Enterprise Application

ये जो Appliction है इसका इस्तेमाल Security purpose के लिए किया जाता है। इस appliction का security level बहुत high होता है, इस Enterprise Application बनाने के लिए EJB ( Enterprise Java Bean ) का इस्तेमाल में लिया जाता है। जैसे की Banking, corporate, accounting….etc.

Mobile Application

मोबाइल Appliction के लिए Java में 2 type के application बनती है, J2ME और Android

पहले जो Appliction बनायीं जाती थी वो Java ME के द्वारा बनायीं जाती है और अभी के Time में Android का use किया जाता है।

Google Playstore के सारे App Java programming के द्वारा develope किए जाते हैं।

Different Editions of Java Technology

  • Java SE
  • JEE 
  • JME

Computer में Java चलाने के लिए क्या चाहिए

कंप्यूटर में आपको java चलने के लिए आपको सबसे पहले आपको Java का software kit डाउनलोड करना होगा।

निचे दिए गए लिंक से आप software development kit डाउनलोड कर सकते है।

http://java.sun.com/

वेबसाइट पर दिए गए Step को Follow करके आप आसानी से Java को run करना जान सकते है।

How Java Works In Hindi (Java कैसे काम करती है)

सबसे पहले आपको Java Programming Language को सीखना होगा। जब Java के Program को Compile करते है तो Intermediate Language में output देता है, जिसे Java Bitecodes कहते है।

Java Programming को लिखने के लिए आप notepad++ और Txt document का इस्तेमाल कर सकते है।

उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर और java programming के बारे में कोई जानकारी पता करना है तो comment Box में कमेंट करे