आज हम इस article के माध्यम से keyword Research के बारे में जानने वाले है keyword research का नाम सुनते ही मन में बहुत से प्रशन उठने लगते है की आखिर keyword research है क्या , इसे कैसे करते है , यह हमारे ब्लॉग के लिए कैसे उपयोगी है और इसके क्या क्या फायदे है।
Keyword Research SEO का एक important part है, SEO के क्षेत्र में सफल होने के लिये हमे सही keywords चुनना आना चाहिए।
Keyword Research वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करता है। सही मायने में देखा जाए तो Keyword Research ही किसी वेबसाइट SEO की Base है।
जब भी आप SEO फ्रेंडली ब्लॉग या आर्टिकल लिखते हैं तो सबसे पहले आपको Keyword Research पर ध्यान देना होता हैं।
अगर आपके पास कोई एक Proper Keyword नहीं होगा तो आप अपने पोस्ट को Google पर आसानी से Rank नहीं करवा सकते हैं, अगर आप अपने पोस्ट को रंग गूगल पर Rank करवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको कीवर्ड रिसर्च पर काम करना होगा।
इस ब्लॉग के माध्यम से आज हम बात करेंगे कि कैसे Keyword Research करते हैं।
Keyword क्या है।

Google Keyword(या किसी अन्य Search इंजन) पर दर्ज किया गया कोई भी Search term है जिसका एक Result Page है जहाँ Websites Listed हैं।
Keyword Research से blog posts या contents को आसानी से targeted keywords के लिए Optimize किया जाता है । यह traffic को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा कारगर होता है । इसके साथ ही इससे आपकी Search Ranking भी सुधरती है।
अगर आप कोई भी चीज Google या किसी दुसरे Search Engine पर सर्च करते है वही Keyword होता है।
Keyword की Quality
किसी Keyword के मुख्य Quality में शामिल हैं
• खोज मात्रा (Search volume)
• मुकाबला (Competition)
• मूल्य (cpc)
• शब्द गणना (Word count)
• आशय (Intent)
Keywords कितने प्रकार के होते हैं
अब बात करते हैं कि Keywords के कितने Types होते हैं । Keyword Research से पहले इन types के बारे में जानना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है ।
- Short Tail Keywords
- Long Tail Keywords
- Short Term Fresh Keywords
- Long Term Evergreen Keywords
- LSI Keywords
Best Tools For Keyword Research
Keyword के बारे में जानने के बाद अब हम अब आगे बढ़ते हैं, वह कौन सेTools है जिससे हम Keyword Research करें
इसमें कुछ tools फ्री भी है और कुछ को use करने के लिए आपको पैसे भी paid कर सकते है
Ubersuggest
Ubersuggest Keyword Research के लिए सबसे अच्छा Free और Paid टूल है। आप कुछ free searches इस tool पर कर सकते हैं।
आप Ubersuggest tool के अंदर keyword ideas के द्वारा नए keywords को ढूंढ सकते हैं।
SEMrush
SEMrush एक बेहतर seo tool है।
आप इस tool का free account बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं या आप 7 दिन का free trial ले सकते हैं।
Google Keyword Planner
यह एक Google का Tool है। आप इससे किसी भी keyword की search volume इससे पता कर सकते हैं और Keywords suggestions को भी देख सकते हैं। बहुत से ब्लॉगर इस tools को use करके keyword research करते है
Keyword Keg
keyword Keg भी आपको Keyword की search volume और Keywords suggestions बताता है। बहुत से लोग इसे भी use में लेते है।
Wordstream Keyword Tool
Wordstream एक बढ़िया Keyword Research Tool है जिसकी मदद से आप आसानी से Keyword Search कर सकते हैं । आप इस Tool के माध्यम से 30 Keyword Searches को फ्री में कर सकते हैं , इसके बाद आपको पैसे देंगे पड़ेंगे।
InstaKeywords
यह एक बहुत ही बेहतरीन tool हैं इसमें आप free में वह सब कर सकते है जो एक प्रीमियम tool में होता हैं इसमें keyword research करने के साथ साथ Search Volume, CPC (Cost per Click) और competition देखने के साथ साथ उस keyword का ग्राफ भी देख सकते हैं।
Keyword Research kya hai
किसी Keyword के analysis करने को भी Keyword Research कहते है। । Blogging के क्षेत्र में Keyword research एक महत्वपूर्ण शब्द है।
Keyword research एक method होती है जिसमें हम लोगों द्वारा google या अन्य search engine में search किये जा रहे सवालों या queries के बारे में पता लगाते हैं। और पता लगाए गए keywords का data भी पता करते हैं।
यह Targeted Country में आपकी पोस्ट को रैंक करने में मदद करता है।
जैसे की हम अगर एक keyword पर पोस्ट लिखना चाहते है तो सबसे पहले उस keyword पर हम monthly traffic चेक करेंगे और उस keyword पर rank करने के लिए difficulty कैसी है पता करेंगे , अगर आप नए blogger है तो हमेशा ही long tail keyword और low competition keyword पर ही कम करें।
Keyword Research कैसे करें
जब भी आप Keyword Research करते हैं तो सबसे बड़ी Problem यह होती है कि Keyword कैसे find करें बिना Keyword के हम keyword research नहीं कर सकते ।
इस ब्लॉग में हम best तरीके जानने वाले है जिससे हम आसानी से keyword find कर सकते है ।
Google Trend
Google trend एक बेहतर तरीका है trending topic खोजने के लिए, अगर आप किसी भी Targeted coutry में अपने पोस्ट को rank कराने के लिए काम कर रहे हैं तो गूगल ट्रेंड आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
अगर आप अपने पोस्ट को किसी भी Targeted country में Rank करवाना चाहते हैं तो आप google trend की मदद ले सकते हैं google trend के माध्यम से आप आसानी से Trending Keyword और Topic देख सकते हैं जिस पर आप अपने पोस्ट को Rank करना चाहते हैं।
Google Trend में हम लोग Daily सर्च ट्रेंड और Real time सर्च वॉल्यूम देख सकते हैं। It is also helpful for niches topics.
Using Quora
हम सब जानते हैं कि Quora एक Question answer asking site है, Quora बहुत ही अच्छा Source है ब्लॉग के लिए कीवर्ड या टॉपिक find करने के लिए।
अगर आप Quora को यूज में लेते हैं तो आप देखेंगे कि बहुत से idea और question ऑडियंस के द्वारा पूछे गए हैं जिसे आप keyword के रूप में use कर सकते हैं ऐसे keyword पर सर्च वॉल्यूम 100 से लेकर के 100k तक रहता है और कंपटीशन भी बहुत कम रहता है, ऐसे keyword पर आप काम कर सकते है।
Read Comments
Read comment भी एक अच्छा तरीका है आपके blog के लिए keyword find करने का, आप comment reading के माध्यम से भी post लिखने के लिए आइडिया से ले सकते हैं।
क्योंकि बहुत से लोग अपने प्रॉब्लम को कमेंट सेक्शन में शेयर करते हैं और वह इसके बारे में गूगल पर भी सर्च करते हैं लेकिन कमेंट सेक्शन पर बहुत कम लोग ध्यान देते हैं इसीलिए इस पर सर्च वॉल्यूम और कंपटीशन भी कम रहता है।
अगर अगर आप comment section के प्रॉब्लम को देखते हैं और उसी टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं तो आप आसानी से गूगल के फर्स्ट पेज पर अपने post को rank करवा सकते हैं।
News Reading
News reading एक बेहतर तरीका है अपने ज्ञान को बढ़ने का , असल में यह आपको दो तरह से help कर सकता है।
अगर आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड न्यूज़ पढ़ते हैं तो आप आसानी से रिलेटेड कीवर्ड find कर सकते हैं जिसे आप blog लिखने के काम में ला सकते हैं।
News reading से आप अपने reading skills मजबूत कर सकते है, और यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है नॉलेज को enhanced करने का भी और अपने blog के लिए keyword generate करने का।
Conclusion
तो दोस्तो इस पोस्ट के जरिये Keyword Research क्या है (What is Keyword Research in Hindi) के बारे में अच्छे समझ गए होंगे. इसमे आपको कीवर्ड रिसर्च क्या है, कैसे करें, Keyword Research tools इत्यादि के बारे में बताया गया है.
अगर आपको यह पोस्ट कीवर्ड रिसर्च क्या है – What is Keyword Research in Hindi अच्छी लगी हो, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social media पर शेयर करे!
मैं शुभम तिवारी एक ब्लॉगर हूँ , मैं इस Blog के माध्यम से आपलोगों को Technology , SEO , Internet and Blogging से संबंधित जानकारी दूंगा , आपलोग मुझ से जुड़ने के लिए मेरे Social Profile लिंक पर click कर सीधे जुड़ सकते है