Long Tail Keywords Kya Hai

Hello दोस्तों आज हम बात करेंगे बहुत ही interesting topic के बारे में जो है Long tail keyword Kya Hai. अगर आप एक blogger है और जानना चाहते है की Long tail keyword In HIndi , Long tail keyword use कैसे करे और कैसे आप इसे अपने blog में use कर सकते है , तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको Keyword से related कोई doubt ना रहे।

जैसा की आप सब जानते है की कोई भी post लिखने से पहले Keyword research करना कितना जरुरी होता है ताकि आप अपने post को आसानी से rank करा सके।

Website क्या है और इसके प्रकार – what is website in Hindi

किसी भी blog में Keyword का एक अहम किरदार होता है blog को rank करवाने में या फिर कहे SEO के नजरिये से, Long tail keywords blog post के लिए सबसे ज्यादा profitable साबित होता है।

Long Tail Keywords Kya Hai

long tail keywords kya hai

Long Tail Keywords क्या है, जैसा की इसका नाम है ठीक वैसे ही इसे जाना भी जाता है जैसे की ऐसा keywords जिसमे 3 और 3 से ज्यादा words होते है उन्हें long tail keywords कहते है।

जैसे की अगर आप google में search करते है , तो इसमें Paytm account आपका short tail keyword हो गया और “Paytm Account कैसे delete करे” ये आपका पूरा long tail keyword हुआ ।

इसका मतलब यह हुआ है की अगर हम 3 या फिर इस से ज्यादा word के keyword को focus करेंगे तो उन्हें आप long tail keyword कह सकते है।

Instagram reels कैसे डाउनलोड करे – Instagram reels Kaise download kare

Long tail keyword का use करने से होता क्या ये है की आपको अपने Website पर organic traffic अच्छी मिलती है और आपके articles post भी जल्दी होते है और आपके blog की रैंकिंग भी अच्छी होगी ।

Long tail keyword पर compettion बहुत ही कम होती है और आप इसकी मदद से बहुत ही जल्द अपने post को rank करा सकते है और अपने website पर visitors ला सकते है ।

Long Tail Keywords के Benefits

Long Tail Keyword Research कैसे करे

keyword research करने के बहुत से तरीके है। जैसे आप Google Auto Complate, Semrush, Google Keyword Planner, Ubersuggest इत्यादि Keyword Research Tool को use कर सकते हो long tail keyword research करने के लिए।

अगर देखा जाए तो Free में long-tail keyword research करने के लिए  ubersuggest एक बढ़िया keyword finder tool है, और इसमे आपको बहुत से keyword के साथ related keyword और उनके search volume, CPC, SEO Difficulty भी show करता है ।

KatmovieHD – Hollywood and Bollywood HD Movies Download

आपने बहुत बार देखा होगा जब हम google पर search करने के लिए कुछ words लिखते है तो गूगल खुद ही हमे कुछ words suggest करता है, तो आप उस suggest word को भी अपने blog post के लिए Long tail keyword के तौर पर use कर सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट Long Tail Keywords kya hai ? अच्छी लगी हो, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social media पर शेयर करे!