दोस्तों आज के Digital world में कौन नही Digital platform use करना चाहता है ,आज के Blog में हम ऐसे ही Digital platform के बारे में बात करने वाले है जिसका नाम Paytm है , बहुत से लोगों ने इसका नाम अच्छे से सुना होगा , बहुत से लोग इसका use भी करते होंगे। Paytm Account Delete Kaise kare ke bare me bat karenge.
अगर Aap Paytm को use करते होंगे तो आपको पता होगा की इसे कैसे use करते है , कैसे इसमें account create किया जाता है और कैसे हम इसे अपने use में ला सकते है , इस Blog में Paytm से जुडी एक topic के ही बात करने वाले है और वो topic है। Paytm Account Delete Kaise kare
बहुत से लोग इसमें account तो बना लेते है लेकिन किसी कारण वस Paytm account को Deactivate या फिर कहे उन्हें डिलीट करना होता है तो उनको इसके तरीके मालूम नही होते है ।
इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य यही है की हम आपको Paytm से जुडी जानकारी दे सके और आपको Steps by Steps Paytm account Deactivate या डिलीट करना बताये , पूरी जानकारी के लिए Blog को पूरा पढ़े ताकि आपको इस से जुडी कोई भी प्रॉब्लम हो वो Solve हो सके ।
Paytm Account Delete Kaise Kare

अगर अगर आपका mobile गुम हो गया हो या फिर sim card ख़राब हो गया हो या फिर गुम हो गया हो use case में आप अपने paytm account को temporarily बंद कर सकते है, इस से यह होगा की आपका paytm account safe रहेगा और आपके account बैलेंस भी safe रहेगा ।
अगर आप अपने paytm account को temporarily बंद करते है तो ये उस समय तक के लिए बंद रहेगा जब तक की आप फिर से ओपन करने के लिए request ना करें ,आप अपने temporarily बंद paytm account को दुबारा खोल सकता है ।
Read This – Free में Image से Background कैसे Remove करें
इन steps को follow करके आप paytm account को temporarily के लिए बंद कर सकते है :
- 1.सबसे पहले previous menu में जायें
- 2. “I am unable to access my Account” को Select करें
- 3. फिर options में जाके, select करें “I need to block my account”
- 4. Submit the block request to us along with one proof of account ownership
- 5. We will send you a confirmation message post blocking your account
Paytm Account deleteकरने से पहले किन बातों का रखे ख्याल
Paytm account delete करने से पहले ये ध्यान दे की आपके खाते में पैसे तो नही न है , अगर आपके खाते में पैसे है तो सबसे पहले उसे किसी दुसरे Registered नंबर पर send कर के Transaction कर ले और अपने खाते में बैलेंस को Zero कर ले।
Paytm Account Delete Kaise Kare – Methods
Paytm Account Deactivate करने के लिए एक नही बल्कि दो-तीन methods है , जो की हम इस blog में निचे आपको बताने वाले है ,हमारी कोसिस यही रहेगी की सरे method को आपको अच्छे से समझा सके और उसके steps clear कर सके ।
Read This – Sarkari Result : SarkariResult, Latest Jobs, Sarkari Exam, Sarkari Job
Method 1.
App की मदद से कैसे करें Paytm Account Delete
Paytm App के older version में काफी आसान था Paytm अकाउंट को Delete करना लेकिन new updates आने के बाद इसमें कुछ changes हुए जिसके कारन तरीका भी थोडा बदल गया है तो चलिए निचे दिए हुए steps को follow करके जानते है की कैसे करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करे।
- अब आप अपनी Profile option में जाये वहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से Help & Support पर क्लिक करे।
- Click करने के बाद Next Page open होगा। उसमें आपको Resolve An Issue? का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- Next Page पर My Account का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करे।
- सके बाद अगले पेज में आपको Issue Select करना है। इसमें आप I Have Lost My Phone / Changed My Mobile Number पर क्लिक करे।
- अगले पेज में आपको I Need To Block My Old Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Message Us पर क्लिक कर दीजिये।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ बॉक्स दिखाई देंगे उसमें आपको कुछ Information को भरना है। जैसे की Issue Description, Upload A Picture, Email Id भर के submit करना होगा ।
- सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपका मैसेज Paytm तक पहुँच जाएगा और जल्दी ही आपका Account Delete कर दिया जाएगा। जिसके बाद आपको Email आएगा की आपका अकाउंट डिलीट कर दिया गया है।
Read This – Java क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?
Method 2.
Paytm Account Delete कैसे करें- ( ईमेल द्वारा )
अगर आप पहले method से अकाउंट डिलीट नही कर पते है आपके लिए एक और method वो है ईमेल method. इस method को भी पूरा करने के लिए कुछ simple से steps है जिसे आप follow करें.
- इसके लिए आपको उस Email से Paytm Team को Email Send करना है जिससे आपने Paytm पर Account बनाया है।
- अपने उस Gmail में Login करे और Compose पर क्लिक करे।
अब आपको नीचे की कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।
- To – इसमें आपको [email protected] लिखना है।
- Subject – इस ऑप्शन में Account Related Problem लिखना है।
- Enter Valid Reason – इसके नीचे बॉक्स में आपको बताना है की आप Account क्यों डिलीट करना चाहते है जो भी प्रॉब्लम हो उसे यहाँ लिख दीजिये।
- Send – सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करने के बाद Send Button पर क्लिक कर दीजिये।
Read This – MovieRulz3 2021: Bollywood, Hollywood, Tamil Movies download
Method 3.
Paytm Account Delete कैसे करें- Phone Call से
Paytm Account Deactivate के लिए एक और ही काफी बढ़िया तरीका है phone call method , मैं तो कहता हूँ की सबसे पहले आप इसी method को try करें
- सबसे पहले आप 0120 3888 388 no पर call करें
- call करने के बाद आपको request करना है अकाउंट डिलीट के लिए
- उसके बाद फिर पीतं के द्वारा आपके request को accept कर लिया जायेगा
- फिर आपको एक confirmation मेल भी मिल जायेगा
हमें आशा है की आपको इस blog से Paytm Account Delete कैसे करें के बारे में पूरी जनकारी मिल गयी होगी , ऐसे ही technology , Sarkari Exam, Sarkari Job, internet से related blog पढने के लिए आप visit कर सकते है हमारे website Blogkarle पर