आज के इस post में हम जानेंगे की pnb mpassbook क्या है , इसे कैसे use करते है और इस application की मदद से हम कैसे आसानी से घर बैठे अपने बैंक के पासबुक , Mini Statements , Account balance की जानकारी हासिल कर सकते है।
इस post की मदद से हमारा मकसद ये है की हम आपको pnb mpassbook app के बारे में पूरी जानकारी दें , ताकि आप भी इसका इस्तेमाल करे और इसे अपने use में लायें।
PNB mPassbook है क्या
यह एक तरह का डिजिटल पासबुक है जिसे आप simply मोबाइल से use कर सकते है , mpassbook का मतलब ही है मोबाइल पासबुक
pnb mpassbook एक मोबाइल application है जो PNB बैंक के द्वारा developed की गयी है , ये app google के playstore पर आसानी से available है , Google playstore पर जा के आप आसानी से इसे Download कर सकते है और इस app को use कर सकते है।
Read This – Lock Facebook Profile – Facebook Profile Lock कैसे करें
mpassbook की मदद से आप अपने खाते की सारी जानकारी ले सकते है जैसे की खाते में कितनी balance है , Account के Mini Statements को पता कर सकते है , लास्ट Transaction देख सकते है।
Pnb mpassbook को Download और Use कैसे करें
इस app को download करने का तरीका बहुत की आसान है , आप अपने एंड्राइड फ़ोन के Google playstore में जाके सीधे download कर सकते है , आपको बस search बॉक्स में type करना है “pnb mpassbook”, सर्च करने के बाद कुछ इस प्रकार का screen खुलेगा।

इस app को डाउनलोड करने के लिए सीधे install बटन पर क्लिक करें , install करने के बाद ये app आपके फ़ोन में आ जायेगा।
Read This – Kbps क्या है? – What is Kbps in Hindi
App को Use कैसे करें
इस app को डाउनलोड करने के बाद बारी आती है इसे use करने की , आखिर इसमें कैसे Login करें , इसको जानने के लिए आपको कुछ simple से step follow करने पड़ेंगे।
Step.1 सबसे पहले app को Open कर लें।
Step.2 App को Open करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार की Screen खुलेगी , जिसमे आपको language चुनने को बोलेगा ।

Step.3 language चुनने के बाद आपको proceed बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़ना है।
Step.4 इसके बाद नेक्स्ट screen में आपको अपनी Customer Id डालनी है , जो आपको बैंक से provide होती है या फिर passbook पर लिखी हुई रहती है।

Step.5 Customer id डालने के बाद फिर से proceed बटन पर क्लिक करना है , उसके बाद फिर से एक और screen ओपन होगी जिसमे आपके OTP डालने को बोलेगा, OTP आपके acounts में registered मोबाइल no पर ही आएगी।

Step.6 OTP Succesful होने के बाद आपको mPIN बनाने को बोलेगा, जो की चार अंको का होगा , जिसे आप अपने मन से बना सकते है।
Mpin से होगा क्या की, जब अभी आप इस app को open करेंगे तो आपको mpin enter kar के ही ओपन करना पड़ेगा , इसी लिए Mpin ऐसा बनायें जो आपको आसानी से याद रहे।

Step.7 mpin सेट करने बाद आप pnb mpassbook app को आसानी से use कर सकते है।
PNB mPassbook App Download- CLICK HERE
अगर आपको यह पोस्ट PNB mPassbook क्या है? अच्छी लगी हो, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social media पर शेयर करे!