PPE Full Form In Hindi: दोस्तों, साल 2020 में जब से कोरोना वायरस आया है तब से PPE शब्द ज्यादा सुनने में आ रहा है अक्सर आप न्यूज़ में या फिर अख़बार में आप इसके बारे में सुन रहे होंगे क्या आपने कभी सोचा है की PPE Kit क्या है?, PPE Full Form और इस से जुड़े सारे सवाल के जवाब आपको मिलने वाले है इसके बारे में बिश्तार में जानने के लिए इस blog को अंत तक पढ़े।
वर्तमान में कोरोना वायरस जो की एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है, इसका संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, यह लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित कर रहा है और इससे हमें सतर्क रहने की जरुरत है।
PPE Kit क्या है?
PPE Kit एक ऐसा सुरक्षात्मक कपड़ा है जो की एक या अधिक स्वास्थ्य और सुरक्षा खतरों से सुरक्षा के लिए किसी व्यक्ति द्वारा उपयोग या पहने जाने में लाया जाता है। PPE Kit मेडिकल डिपार्टमेन्ट में प्रयोग होने वाले एक सूट का नाम है, जो हमे किसी भी संक्रमण को अपने शरीर पर आने वाले खतरे से रोकता है।
इसे हम पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के नाम से जानते हैं। यह ऐसा उपकरण होता है जो एक व्यक्ति की रक्षा करने में प्रयोग किया जाता हैं।
Sarkari Result : SarkariResult, Latest Jobs, Sarkari Exam, Sarkari Job
कोरोना काल में PPE Kit का इस्तेमाल डॉक्टर, नर्स या बाकी मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस से बचाव के लिए कर रहे है इसमें ग्लव्स, मास्क, चश्मे, सूट आदि सभी सामान होती हैं। PPE Kit की मदद से डॉक्टर, नर्स और बाकी मेडिकल स्टाफ संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान खुद को संक्रमित होने से बचाते है और सुरक्षित रहते है।
PPE Kit में कई layers होती है जो लोगों को सुरक्षा प्रदान करती हैं। इस Kit के माध्यम से इंसान कोरोना वायरस के संक्रमण से आसानी से बच सकता है। यह Kit वैज्ञानिक तरीकों से निर्मित किया गया है और यह खास करके यह रेस्पिरेटरी सिस्टम को अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।
PPE Full Form
PPE का Full Form “Personal protective equipment” होता है, इसका उच्चारण हम “पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट” करते है। इसका हिंदी में ‘व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण’ कहा जाता है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ के मुताबिक, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट वैज्ञानिक तरीके से डिजाइन होता है, जो किसी भी गंभीर बीमारी या फिर सर्जरी के इलाज के समय पहनने में प्रयोग में लाया जाता है। इसकी जरूरत कई स्थितियों में होती है जैसे केमिकल रेडियोलॉजिकल, फिजिकल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इन्फेक्शन आदि से रक्षा करने में यह सहायता प्रदान करता है। एक प्रकार से यह आपके पुरे शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है।
आरटीई क्या है? (RTE Full Form in Hindi)
PPE के लेवल
PPE Kit को 4 लेवल के लिए तैयार किया गया है। लेवल A, लेवल B, लेवल C और लेवल D ,कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा करने के लिए लेवल A को इस्तेमाल किया जाता है। इसके अंतर्गत रेस्पिरेटरी सिस्टम से लेकर जूतों तक सुरक्षा प्रदान की जाती है। PPE Kit कोरोना वायरस को शरीर के अंगो के संपर्क में आने से रोकता है। इसीलिए पूरे विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर डॉक्टर नर्स व अन्य स्टाफ PPE Kit का use करते है।
ATM क्या है? (ATM Full Form In Hindi)
PPE के अन्य Full Form
Premium Platform Electric
PowerPC Processor element
Philosophy Politics and Economics
Parapneumonic Effusion
Property Plant and Eqiupment
Conclusion:
आज के इस article में आपको PPE Kit क्या है? (PPE Full Form In Hindi) के बारे में बताया गया है। हमे आशा है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की PPE Kit क्या है? और PPE Full Form क्या है? अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोसतो के साथ Social Media पर ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में जानकारी हासिल कर सके।