PPP Full Form in Hindi | PPP का फुल फॉर्म क्या है?

PPP FULL FORM: दोस्तों आज के इस blog में हम PPP के बारे में बात करने वाले है। इस आर्टिकल में हम PPP से ही जुड़े हुए कुछ सवालों के बारे में जानेंगे जैसे की, PPP का क्या मतलब होता है?, PPP FULL FORM In Hindi इत्यादि इसके बारे में पूर्ण जानकारी के लिए इसे पूरा पढ़ें।

PPP क्या है?

ppp full form in hindi

PPP का मतलब सरकारी कंपनी और किसी प्राइवेट कंपनी के बीच पार्टनरशिप को दर्शाता है। देश के लिए जरूरी किसी प्रोजेक्ट के लिए जब सरकार को यह जरूरत महसूस होती है, कि उसके पास जरूरी पैसा, उस काम की दक्षता और उस काम के लिए स्किल्ड मैनपावर नहीं है, तो वह किसी प्राइवेट फर्म के साथ, पार्टनरशिप करती है, जो इस काम को करने में एक्सपर्ट है।

यह भी पढ़े : CMO का फुल फॉर्म क्या है?

यह भी पढ़े : Sarkari Job

जनता के लिए माल या सेवाओं के वितरण में सरकार और निजी क्षेत्र की एक एजेंसी के बीच साझेदारी को ही हम PPP कहते है। सार्वजनिक नीति के जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) को लागू किया गया है, उनमें सामाजिक सेवाओं, सार्वजनिक परिवहन, और पर्यावरण और अपशिष्ट-निपटान सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

यह एक टाइम बाउंड पार्टनरशिप होता है, जिसमें एक प्राइवेट कंपनी, पब्लिक सेक्टर के काम में इंटर करती है, इस पार्टनरशिप का मकसद लोगों को जल्दी फायदा पहुंचाना होता है। आमतौर पर इस तरह का पार्टनरशिप तब होता है, जब सरकार को कोई रोड, पुल, कॉलेज, एयरपोर्ट, पावर प्लांट आदि बनाना हो।

TBC का फुल फॉर्म क्या है?

जब सरकार के पास अच्छे साधन की व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो वह कुछ काम को प्राइवेट कंपनी को सौंपने का फैसला करती है। इसके बाद प्राइवेट कंपनी सरकार के साथ मिलकर उस काम को पूरा करती है जिसके लिए सरकार कंपनियों को भुगतान करती है और कार्यों को कंपनी से पूरा करने के लिए कहती है। इसी काम को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के नाम से जाना जाता है। 

PPP Full Form

PPP का Full Form “Public-private partnership” होता है इसे हिंदी में “सार्वजनिक-निजी भागीदारी” कहते है। PPP का मतलब सरकारी कंपनी और किसी प्राइवेट कंपनी के बीच पार्टनरशिप को दर्शाता है। यह एक टाइम बाउंड पार्टनरशिप होता है, जिसमें एक प्राइवेट कंपनी, पब्लिक सेक्टर के काम में इंटर करती है, इस पार्टनरशिप का मकसद लोगों को जल्दी फायदा पहुंचाना होता है।

PMO का फुल फॉर्म क्या है?

PPP के अन्य Full Form

Public-private partnership

Power point Presentation 

Personal Pension Plan

Point-to-Point Protocol

Pakistan People’s Party

Purchasing Power Parity

SUV का फुल फॉर्म क्या है?

public private partnership

Plant Protection Product

Conclusion

हम आशा करते है की इस article से आपको PPP FULL FORM IN HINDI के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी , ऐसे ही interesting articles पढने के लिए आप हमारे blog पर आ सकते है , इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में जानकारी हासिल कर सके।